कार्य विभाजन में जात-पात नहीं बने आधार
काउंसिल प्रतिनिधियों ने की महाप्रबंधक के साथ बैठकनयानगर(बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक सभागार भवन में ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के प्रतिनिधियों व प्रबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक मिथलेश कुमार ने की. मौके पर काउंसिल के अध्यक्ष बैजनाथ राम, महासचिव बृजकिशोर पासवान, जिला अध्यक्ष हबीबुल्लाह वारसी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक […]
काउंसिल प्रतिनिधियों ने की महाप्रबंधक के साथ बैठकनयानगर(बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक सभागार भवन में ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के प्रतिनिधियों व प्रबंधन की बैठक हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक मिथलेश कुमार ने की. मौके पर काउंसिल के अध्यक्ष बैजनाथ राम, महासचिव बृजकिशोर पासवान, जिला अध्यक्ष हबीबुल्लाह वारसी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में काउंसिल ने प्रबंधन को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिस पर बैठक में चर्चा की गयी. मांगों में एससी एसटी सेल के लिए संपर्क अधिकारी की नियुक्ति करने, ड्रेसर, कुक, वार्ड बॉय को वाशिंग एलाउंस देने, सफाई कर्मचारी केटेगरी वन में आठ साल से एक ही पद में कार्य करने वालों को पदोन्नति देने, आवासीय परिसर के आवासों की मरम्मत करने, आवंटन में 10 प्रतिशत आरक्षण देने, मैन पावर बजट में अधिक पदों की स्वीकृति कराने की मांग प्रमुख है. काउंसिल के अध्यक्ष श्रीराम ने कहा कि केटेगरी वन में काम कर रहे मजदूरों के कार्य विभाजन में जात-पात का भेदभाव नहीं होना चाहिए. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के बाद उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर काम मिलना चाहिए. बैठक में प्रदेश सचिव रंजीत राम, बी कुजूर, सुबोध ठाकुर, मनोज बारा, रामदयाल बेदिया, हरदयाल बेदिया, बी मिर्की, सोमर राम, तेजू रविदास, राजू उरांव, लोकेश्वर बेदिया, कौलेश्वर महतो, राजकुमार वैदिक, राजेंद्र राम, पाथरिक कुजूर, गणेश भुइयां, एचके कुल्लू, सोबरन मांझी आदि उपस्थित थे.