जांच टीम ने पारा शिक्षक से की पूछताछ
8 चितरपुर जी. शिक्षकों से पूछताछ करते अधिकारी चितरपुर. उपायुक्त के निर्देश पर एक जांच टीम चितरपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय पहुंची. जांच टीम में संरक्षण पदाधिकारी दुख हरण महतो, अनिल कुमार मेहता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार व रंजीत कुमार शामिल थे. टीम ने पारा शिक्षक सनोज चंद्र पोद्दार से पूछताछ की. […]
8 चितरपुर जी. शिक्षकों से पूछताछ करते अधिकारी चितरपुर. उपायुक्त के निर्देश पर एक जांच टीम चितरपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय पहुंची. जांच टीम में संरक्षण पदाधिकारी दुख हरण महतो, अनिल कुमार मेहता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार व रंजीत कुमार शामिल थे. टीम ने पारा शिक्षक सनोज चंद्र पोद्दार से पूछताछ की. बताया जाता है कि पारा शिक्षक द्वारा एक आठवीं कक्षा के छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप है. इस विवाद को लेकर सनोज चंद्र पोद्दार व एक अन्य पारा शिक्षक गौरी शंकर दांगी के बीच लड़ाई हुई थी. उधर विद्यालय में छुट्टी होने के कारण छात्रा से पूछताछ नहीं हो पायी. जबकि प्रधानाध्यापिका प्रमीला कुमारी व अन्य शिक्षकों से भी पूछताछ की गयी.