डिजीटल इंडिया कार्यक्रम में रामगढ़ जिला राज्य में अव्वल
रामगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्य में सीएम रघुवर दास ने इस कार्यक्रम का उदघाटन कर राज्य भर के सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि इस कार्यक्रम को सभी तबके के लोगों तक पहुंचायें. इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में लोगों […]
रामगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्य में सीएम रघुवर दास ने इस कार्यक्रम का उदघाटन कर राज्य भर के सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि इस कार्यक्रम को सभी तबके के लोगों तक पहुंचायें. इस कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में लोगों को जागरूक करने व जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रथ निकाल कर जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही डिजिटल लॉकर बनाने के मामले में भी रामगढ़ जिला राज्य के अन्य जिलों से भी आगे रहा. इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को रामगढ़ उपायुक्त ए दोड्डे को सम्मानित किया. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अपने जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ स्कूलों तथा महाविद्यालयों में डिजिटल इंडिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने अव्वल स्थान मिलने पर जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि सभी के सहयोग से ही रामगढ़ जिला प्रथम स्थान पर पहुंचा है.