मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

8 पीटीआर में- बैठक करते बीडीओ.पतरातू. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने जानकारी दी कि प्रखंड अंतर्गत वैसे मजदूर जिन्होंने मनरेगा के तहत 100 दिन का काम पूरा किया है. उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:05 PM

8 पीटीआर में- बैठक करते बीडीओ.पतरातू. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने जानकारी दी कि प्रखंड अंतर्गत वैसे मजदूर जिन्होंने मनरेगा के तहत 100 दिन का काम पूरा किया है. उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु यह योजना चलायी जा रही है. जिसके तहत मजदूरों को तीन माह से एक वर्ष तक तक का कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है. इसमें कृषि, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, नर्सिंग, सिक्यूरिटी गार्ड, प्रिटिंग, कपड़ा बुनाई समेत 46 तरह के कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिससे मजदूर आत्मनिर्भर बन स्वरोजगार से जुड़ सके. प्रशिक्षण के बाद वे तीन से 15 हजार रुपये मासिक तक का रोजगार से जुड़ सकेंगे. बीडीओ ने ग्रामीणों से मिल कर मजदूरों के चयन हेतु सर्वे करने का निर्देश दिया. बैठक में जेइ रंजीत बहादुर, पंचायत सेवक बदरू दोजा, धनेश्वर महतो, जितेंद्र प्रसाद, ढलन प्रसाद, कमलनाथ महतो, बसंत नारायण महथा, नकुल यादव, सुशील कुमार दुबे, नरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version