सूर्या सीमेंट फैक्टरी में लूटपाट
8 कुजू जी: तोड़ा गया ट्रांसफारमर.कुजू. रिवाल्वर के बल पर अपराधियों ने मंगलवार की रात सांडी तिलैया स्थित सूर्या सीमेंट फैक्टरी में लूटपाट करते हुए लाखो रुपये के कीमती कल पुरजे को अपने साथ ले गये. घटना की सूचना मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी फैक्टरी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में फैक्टरी […]
8 कुजू जी: तोड़ा गया ट्रांसफारमर.कुजू. रिवाल्वर के बल पर अपराधियों ने मंगलवार की रात सांडी तिलैया स्थित सूर्या सीमेंट फैक्टरी में लूटपाट करते हुए लाखो रुपये के कीमती कल पुरजे को अपने साथ ले गये. घटना की सूचना मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी फैक्टरी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि 15/20 की संख्या में अपराधियों ने करीब 10 फीट ऊंचे चहार दीवारी को फांद कर फैक्टरी में प्रवेश कर गये. सुरक्षा में तैनात गार्ड हरिशंकर मांझी, सावन बेदिया व सुपरवाइजर हरि गोपाल मिश्रा को रिवाल्वर दिखा कर अपने कब्जे में करते हुए मारपीट की. साथ ही उनके मोबाइल को जब्त करते हुए रस्सी के सहारे बांध दिया. अपराधी रात करीब 11:30 बजे घुसे थे. अपराधियों ने फैक्टरी के कार्यालय व स्टोर रूम का ताला तोड़ कर उसके अंदर रखे सामानों को तितर-बितर कर दिया. साथ ही आवश्यक कल पूरजे लूट लिये. अपराधियों को भारी सामान ले जाने में परेशानी होने लगी, तो उन्होंने चहार दीवारी तोड़ कर चलते बने. बाद में बंधक बनाये गये कर्मियों को फैक्टरी परिसर में रह रहे लोगों ने मुक्त किया. फैक्ट्री से हथियारबंद अपराधियों ने 300 केवीए के ट्रांसफारमर को तोड़ कर उसके तांबे के क्वायल, 50 मीटर वेल्डिंग केबुल, गैस कटर एक पीस, रिंच सेट, कॉपर पत्ती, गेयर पीनियन, 100 केजी मोटर पत्ती, कॉन्टेक्ट मशीन में लगने वाले 50 केजी तांबे के तार सहित कई आवाश्यक वस्तु लूट ले गये.