वेंटिलेटर तोड़ की चोरी
घाटोटांड़. सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पिट ऑफिस स्थित एक रूम के वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात मॉनीटर की चोरी कर ली. जिसकी कीमत बीस हजार रुपये बतायी जा रहीं है. ड्यूटी पर तैनात सीसीएल सुरक्षा कर्मी राजेश महतो को भनक तक नहीं लगी. सुरक्षा प्रभारी ने चोरी के संबंध […]
घाटोटांड़. सीसीएल के परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के पिट ऑफिस स्थित एक रूम के वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात मॉनीटर की चोरी कर ली. जिसकी कीमत बीस हजार रुपये बतायी जा रहीं है. ड्यूटी पर तैनात सीसीएल सुरक्षा कर्मी राजेश महतो को भनक तक नहीं लगी. सुरक्षा प्रभारी ने चोरी के संबंध में राजेश महतो से पूछा तो उसने कहा कि पिट ऑफिस में चोरी हुई ही नहीं है. चोरी के मामले में प्रबंधन ने दो सुरक्षा कर्मी राजेश महतो व तालो मांझी को निलंबित कर दिया हैं. इस संबंध में ब्लास्टिंग मैनेजर ने बताया कि गुरुवार की सुबह रूम के चेक किया, तो देखा कि मॉनीटर की चोरी हुई है. इसके बाद चोरी की खबर सुरक्षा विभाग को दी गयी. चोरी का मामला ओपी पुलिस को भी दी गयी है.