बारिश में ध्वस्त हुआ तालाब का मेढ़ व सीढ़ी
9 चितरपुर एफ. ध्वस्त तालाब का मेढ़ व सीढ़ी.गोला. प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर में आइएपी योजना के तहत बनाया गया सरकारी तालाब का मेढ़ बारिश से ध्वस्त हो गया है. यह कार्य 25 लाख रुपये की लागत से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सरकारी तालाब को सुंदरीकरण के लिए किया गया है. तालाब में सीढ़ी निर्माण […]
9 चितरपुर एफ. ध्वस्त तालाब का मेढ़ व सीढ़ी.गोला. प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर में आइएपी योजना के तहत बनाया गया सरकारी तालाब का मेढ़ बारिश से ध्वस्त हो गया है. यह कार्य 25 लाख रुपये की लागत से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सरकारी तालाब को सुंदरीकरण के लिए किया गया है. तालाब में सीढ़ी निर्माण व मेढ़ बनाया गया था. उधर, ग्रामीण मंजर अंसारी, इकबाल अंसारी, रास बिहारी महतो, राज कुमार, प्रदीप कुमार, प्रतिमा देवी, झाबर अंसारी, कामदेव कुमार सहित कई लोगों ने डीसी को पत्र देकर अनियमितता की जांच कर इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में बारिश में कई मनरेगा कूप ध्वस्त हो गये हैं.