शहादत दिवस मनाने का निर्णय
9 गिद्दी 1-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). मासस की डाड़ी पंचायत स्तरीय बैठक गुरुवार को डाड़ी पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता धनु महतो ने की. बैठक में बताया गया कि 26 जुलाई को महेश बेदिया का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने तथा व्यापक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में संगठन […]
9 गिद्दी 1-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.गिद्दी(हजारीबाग). मासस की डाड़ी पंचायत स्तरीय बैठक गुरुवार को डाड़ी पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता धनु महतो ने की. बैठक में बताया गया कि 26 जुलाई को महेश बेदिया का शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने तथा व्यापक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा पंचायत कमेटी विस्तार करने पर बल दिया गया. साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में मासस के वरिष्ठ नेता देवचंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया, मुखिया यशोदा देवी, आरडी मांझी, राजकुमार लाल, गोपाल राम, जय गोविंद महतो, सुनील कुमार, विष्णु महतो, बलदेव महतो, किशोर कुमार महतो, दिलीप कुमार प्रजापति, राजेश मुर्मू, मो शाकिर, वासुदेव राम, जयलाल महतो, दिनेश कुमार महली, अर्जुन महतो, शिवपूजन साव आदि उपस्थित थे.