बंद रहे पेट्रोल पंप, लोग रहे परेशान
9आर-सी-बंद पेट्रोल पंप के समक्ष खड़े एसोसिएशन के पदाधिकारी.रामगढ़. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन रामगढ़ चेप्टर द्वारा जिले के तमाम पेट्रोल पंप बंद रखा गया. प्रदेश एसोसिएशन के निर्देश पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप रखा गया. रामगढ़ चेप्टर के जिलाध्यक्ष विष्णु पोद्दार सचिव मुन्ना ने बताया कि नौ जुलाई की […]
9आर-सी-बंद पेट्रोल पंप के समक्ष खड़े एसोसिएशन के पदाधिकारी.रामगढ़. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन रामगढ़ चेप्टर द्वारा जिले के तमाम पेट्रोल पंप बंद रखा गया. प्रदेश एसोसिएशन के निर्देश पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप रखा गया. रामगढ़ चेप्टर के जिलाध्यक्ष विष्णु पोद्दार सचिव मुन्ना ने बताया कि नौ जुलाई की बंदी सांकेतिक है. एसोसिएशन द्वारा चार सूत्री मांग सरकार के समक्ष रखा गया है. इसमें वैट वृद्धि को वापस लेने, सरकारी क्रय का भुगतान साप्ताहिक करने, ल्यू ब्रिकेंट पर प्रथम बिंदु टैक्स व पेट्रोल पंपों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग शामिल है. सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन का दायरा बढ़ाया जायेगा. पेट्रोल पंप के बंद रहने से दो पहिया, चार पहिया व व्यवसायिक वाहनों पर प्रतिकूल असर पड़ा. खासकर दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. जिला के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद का समर्थन कया है. बंद करनेवाले पदाधिकारियों में विक्की जैन, गौरव जैन, अनिल सिंह सहित अनेक पंप संचालक शामिल हैं.
