मनरेगा जॉब धारियों का होगा सर्वे: डीडीसी
9आर-एन-कार्यशाला में जानकारी देते अधिकारी.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को प्रोजेक्ट लाइफ पर मनरेगा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से डीडीसी किशोर कुमार, मनरेगा जिला पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला पीएमआरडीएफ वैभव महेश्वरी, बीडीओ रामगढ़ पवन कुमार महतो मौजूद थे. मौके पर डीडीसी ने कहा कि मनरेगा जॉब कार्डधारियों के […]
9आर-एन-कार्यशाला में जानकारी देते अधिकारी.रामगढ़. प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सभागार में गुरुवार को प्रोजेक्ट लाइफ पर मनरेगा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से डीडीसी किशोर कुमार, मनरेगा जिला पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला पीएमआरडीएफ वैभव महेश्वरी, बीडीओ रामगढ़ पवन कुमार महतो मौजूद थे. मौके पर डीडीसी ने कहा कि मनरेगा जॉब कार्डधारियों के कौशल विकास की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सर्वे काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सही व्यक्ति का चयन करना है. ताकि उनका कौशल विकास हो सके. उन्होंने कहा कि इस सर्वे में उन जॉब कार्ड धारियों को शामिल करना है. जो वर्ष 2014-15 में 100 दिनों का काम कर चुके हैं. इसमें तीन तरह से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जॉब कार्डधारियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा कि वह किसी अन्य काम को करने, खुद का रोजगार करने अथवा जो काम कर रहे है, उसमें और बेहतर कर सके. डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिला को सर्वे का रिपोर्ट जमा करनी है. ताकि इस सर्वे को प्रदेश में भेजा जा सके. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को कौशल विकास योजना का उदघाटन करना है. मौके पर सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को सर्वे का फार्मेट प्रदान किया गया. मौके पर बीडीओ पतरातू अभिनव स्वरूप, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, अबोध राम, विजय कुमार, प्रदीप राम सहित जिला के तमाम पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मुख्य रूप से मौजूद थे.