सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं: मुखिया
11 कुजू: पोशाक वितरण करते मुखिया.कुजू. मांडू प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय चपरी में शनिवार को केंद्र सरकार से मिली पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद पंचायत की मुखिया अमृता देवी ने वर्ग एक से लेकर आठ वर्ग के सभी बच्चों के बीच 2/2 सेट पोशाक वितरण की. मौके पर मुखिया ने कहा […]
11 कुजू: पोशाक वितरण करते मुखिया.कुजू. मांडू प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय चपरी में शनिवार को केंद्र सरकार से मिली पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद पंचायत की मुखिया अमृता देवी ने वर्ग एक से लेकर आठ वर्ग के सभी बच्चों के बीच 2/2 सेट पोशाक वितरण की. मौके पर मुखिया ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है. बच्चों को इसका लाभ लेते हुए पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामकिशोर प्रसाद, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्नी देवी, वार्ड सदस्य सविता देवी, शीला देवी, बासुदेव बेदिया, घन्नेलाल बेदिया, परमेश्वर बेदिया, मुनिता देवी, आसमा खातून, मो आसीन, शिक्षक उमाशंकर बेदिया, मो इशराफिल, मो नसीम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.