बैठक कर मामले का किया गया निबटारा

11 चितरपुर सी- मामले की जानकारी देते पारा शिक्षक.चितरपुर. चितरपुर बेसिक स्कूल में शनिवार को गणमान्य लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता भीम राम ने की. बैठक में छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा पारा शिक्षक सनोज चंद्र पोद्दार पर लगाये गये मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा है कि वह भूलवश जहां-तहां आवेदन प्रेषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

11 चितरपुर सी- मामले की जानकारी देते पारा शिक्षक.चितरपुर. चितरपुर बेसिक स्कूल में शनिवार को गणमान्य लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता भीम राम ने की. बैठक में छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा पारा शिक्षक सनोज चंद्र पोद्दार पर लगाये गये मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उसने कहा है कि वह भूलवश जहां-तहां आवेदन प्रेषित किया था. उन आवेदनों को बिना दबाव के वापस ले रही हूं. उसने शिक्षक पर किसी भी तरह का आपत्ति प्रकट नहीं की. इसके बाद बैठक में मामले का निबटारा कर लिया गया. 29 जून को छात्रा के साथ मारपीट की घटना की लेकर पारा शिक्षक सनोज चंद्र पोद्दार व गौरीशंकर दांगी के बीच में हाथापाई हुई थी. बाद में छात्रा द्वारा कई जगह आवेदन दिये गये थे. मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रमीला कुमारी, उपमुखिया सीता देवी, गोपाल चौधरी, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, दिवाकर चौधरी, अजय पटवा, पवन शर्मा, सत्य नारायण पोद्दार, देवदास प्रसाद, संतोष साव, रोशन लाल, अशित कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version