नन्हें रोजेदार हुए सम्मानित
चितरपुर. मिनारा इंटरनेशनल स्कूल चितरपुर द्वारा 11 नन्हें रोजेदारों को सम्मानित किया गया. ये नन्हें रोजेदार जिन्होंने रोजा रख कर विद्यालय आ रहे ते. इनको रियान कंप्यूटर सेंटर के निदेशक मो बसीर आलम, मो अखलाख और मेराज सिद्विकी ने गिफट देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले बच्चों में फराना हबीब (10 वर्ष), अम्मारा (11 वर्ष), सानिया […]
चितरपुर. मिनारा इंटरनेशनल स्कूल चितरपुर द्वारा 11 नन्हें रोजेदारों को सम्मानित किया गया. ये नन्हें रोजेदार जिन्होंने रोजा रख कर विद्यालय आ रहे ते. इनको रियान कंप्यूटर सेंटर के निदेशक मो बसीर आलम, मो अखलाख और मेराज सिद्विकी ने गिफट देकर सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले बच्चों में फराना हबीब (10 वर्ष), अम्मारा (11 वर्ष), सानिया (5 वर्ष), इफरात (7 वर्ष), मारिया (5 वर्ष), खोदेजा (7 वर्ष), रुकसार (10 वर्ष), मो आलम (6 वर्ष), मो हसन (7 वर्ष), सानिया (6 वर्ष) शामिल है. यह जानकारी संचालक सैयद हिदायत उल्लाह ने दी.