यूनियन के विस्तार पर की गयी चर्चा
घाटोटांड़. केदला दो नंबर समुदाय भवन में शनिवार के दिन बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय समिति की बैठक फरहरी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के विस्तार पर चर्चा की गयी. साथ में यूनियन के सदस्यता में बढ़ोतरी पर बल दिया गया. मौके पर केंद्र सरकार पर मजदूरों विरोधी शर्म कानून के […]
घाटोटांड़. केदला दो नंबर समुदाय भवन में शनिवार के दिन बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय समिति की बैठक फरहरी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के विस्तार पर चर्चा की गयी. साथ में यूनियन के सदस्यता में बढ़ोतरी पर बल दिया गया. मौके पर केंद्र सरकार पर मजदूरों विरोधी शर्म कानून के खिलाफ दो दिसंबर को कोयला उद्योग क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया गया. बैठक में क्षेत्रीय सचिव बसंत कुमार, प्रयाग महतो, भीम महतो,अशोक महतो, संजय वर्मा, शंभु प्रसाद, इम्तियाज अहमद, रमेश्वर गोप, साहेब राम, संजय कुमार सिंह, मिथलेश्वर राय, शंकर रजवार, बिसुन रविदास, तीर्थ राज सिंह, भोला राम, रमेश्वर गंझू आदि शामिल थे.