स्नातक गणित ऑनर्स में जिला टॉपर बना सोनू
11बीएचयू-1-सोनू.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा के छात्र सोनू कुमार वर्मा ने विभावि अंतर्गत स्नातक गणित ऑनर्स में रामगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सोनू को ऑनर्स में 77.5 प्रतिशत अंक मिले है. सोनू ने बताया कि पार्ट वन में 86 प्रतिशत व पार्ट टू में 66 प्रतिशत अंक मिला था. सोनू ने इंटर साइंस […]
11बीएचयू-1-सोनू.भुरकुंडा. जेएम कॉलेज भुरकुंडा के छात्र सोनू कुमार वर्मा ने विभावि अंतर्गत स्नातक गणित ऑनर्स में रामगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सोनू को ऑनर्स में 77.5 प्रतिशत अंक मिले है. सोनू ने बताया कि पार्ट वन में 86 प्रतिशत व पार्ट टू में 66 प्रतिशत अंक मिला था. सोनू ने इंटर साइंस की पढ़ाई जुबिली कॉलेज भुरकुंडा से की थी. उसे 66 प्रतिशत अंक मिले थे. सोनू लपंगा निवासी यशवंत कुमार शर्मा का पुत्र है. सोनू ने बताया कि उसका लक्ष्य बैंक पीओ बनना है. उसने अपनी सफलता का श्रेय गणित के डॉ एनके सिंह सहित कॉलेज के शिक्षकों को दिया है. सोनू की सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य रामानुज सिंह, प्रो मुरलीधर सिंह, प्रो विजय सिंह, प्रो अवधेश सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो ज्ञानेंद्र दुबे, प्रो शमा बेगम, सावित्री विश्वकर्मा, सरोज सिंह, संजय सिंह आदि ने बधाई दी है.