ज्ञानदीप कोचिंग में इफ्तार पार्टी हुई

11 बीएचयू-2-इफ्तार में जुटे लोग.भदानीनगर. ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना एनुल हक ने नमाज अदा करायी. मौके पर तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजन रोजेदारों को परोसे गये. व्यंजन तैयार करने वालों में सेंटर के विद्यार्थी प्रभात, ऋतिक, अमित, अभिषेक, रोहित, विश्वजीत, विकास, आफताब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

11 बीएचयू-2-इफ्तार में जुटे लोग.भदानीनगर. ज्ञानदीप कोचिंग सेंटर में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर मौलाना एनुल हक ने नमाज अदा करायी. मौके पर तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजन रोजेदारों को परोसे गये. व्यंजन तैयार करने वालों में सेंटर के विद्यार्थी प्रभात, ऋतिक, अमित, अभिषेक, रोहित, विश्वजीत, विकास, आफताब, मेराजुल, शिवम, हेमिश, आशुतोष, रत्नेश, लक्ष्मी, प्रिया, स्वर्णा, सृष्टि, सुमन, स्मृति, यश गुप्ता, रिशु, नेहा, बबीता, स्नेहा, उषा, डॉली, गुलबसा, अलिशा, अनिशा, कुंती, नीतू आदि शामिल थे. मौके पर रोजेदार लक्की अली, समाजसेवी मो जिलानी, मुकर्रम अंसारी, अशफाक, शहादत अंसारी, मो रियाज, जाबीर, अख्तर, राजदीन, रईश आलम, दिलदार, रशीद, अमान, हारुण रशीद सहित शिक्षक रूपेश विश्वकर्मा, पंचम सिंह, लखन राम, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version