भाजयुमो ने पूजा को किया सम्मानित

11 बीएचयू-6-पूजा को सम्मानित करते लोग.भुरकुंडा. विभावि में स्नातक भूगोल ऑनर्स में यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली छात्रा पूजा कुमारी को शनिवार को भारतीय जनता युवा मोरचा ने सम्मानित किया. रिवर साइड नायक टोला स्थित पूजा के घर पहुंच कर मोरचा कार्यकर्ताओं ने उसे स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर मोरचा के आइइटी सेल प्रभारी स्वप्निल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

11 बीएचयू-6-पूजा को सम्मानित करते लोग.भुरकुंडा. विभावि में स्नातक भूगोल ऑनर्स में यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली छात्रा पूजा कुमारी को शनिवार को भारतीय जनता युवा मोरचा ने सम्मानित किया. रिवर साइड नायक टोला स्थित पूजा के घर पहुंच कर मोरचा कार्यकर्ताओं ने उसे स्मृति चिह्न भेंट किया. मौके पर मोरचा के आइइटी सेल प्रभारी स्वप्निल कुमार सिंह ने कहा कि पूजा एक गरीब छात्रा है. कहा कि पूजा को आगे की पढ़ाई में मदद के लिए सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के पतरातू दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री से इस सिलसिले में बात की जायेगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष डब्ल्यू पांडेय,जिला मंत्री योगेश दांगी, विजय कुमार, सलील मोहन, टुनटुन, अजय पासवान, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version