पुरुष सीट घोषित करने की मांग

11 चितरपुर बी- बैठक में शामिल लोग.दुलमी. दुलमी स्थित सीआइडी चौक में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक कुमार महतो ने की. बैठक में पुन: इस पंचायत में महिला आरक्षित सीट किये जाने पर विरोध प्रकट किया गया. कहा गया कि इस पंचायत में पुरुष पंचायत चुनाव के पद से वंचित रह जायेंगे. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

11 चितरपुर बी- बैठक में शामिल लोग.दुलमी. दुलमी स्थित सीआइडी चौक में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता अशोक कुमार महतो ने की. बैठक में पुन: इस पंचायत में महिला आरक्षित सीट किये जाने पर विरोध प्रकट किया गया. कहा गया कि इस पंचायत में पुरुष पंचायत चुनाव के पद से वंचित रह जायेंगे. मौके पर चुनाव आयोग से पुरुष सीट घोषित करने की मांग की गयी. मौके पर धर्मधीर महतो, ब्रजकिशोर महतो, शक्तिधर महतो, नकुल मुंडा, कुलदीप महतो, महेंद्र शर्मा, मदरु महतो, नेवालाल महतो सहित कई शामिल थे.