मनरेगा कूप ध्वस्त, दो घायल
11 चितरपुर ए- ध्वस्त मनरेगा कूप.दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के मदगी गांव के लाभुक सुशील महतो का मनरेगा कूप ध्वस्त हो गया है. जिसमें काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गये. बताया जाता है कि कूप निर्माण में ईंट जोड़ाई का काम किया जा रहा था. इस बीच में बारिश होने से मिट्टी गिर […]
11 चितरपुर ए- ध्वस्त मनरेगा कूप.दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के मदगी गांव के लाभुक सुशील महतो का मनरेगा कूप ध्वस्त हो गया है. जिसमें काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गये. बताया जाता है कि कूप निर्माण में ईंट जोड़ाई का काम किया जा रहा था. इस बीच में बारिश होने से मिट्टी गिर गयी व मनरेगा कूप ध्वस्त हो गया. जिससे सुशील महतो व मिस्त्री महेंद्र महतो घायल हो गये. दोनों घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. लाभुक ने बताया कि मनरेगा फंड से मात्र 15 हजार रुपये मिला है. राशि के अभाव में बरसात के पूर्व कूप निर्माण नहीं हो सका. उधर, आजसू के युवा प्रभारी सुधीर कुमार मंगलेश ने संबंधित विभाग से मनरेगा कूप निर्माण राशि समय पर देने व घायल लोगों का इलाज कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि क्षेत्र के कई लाभुकों का कूप निर्माण राशि की अभाव में अधूरा पड़ा है.