सड़क दुर्घटना में एक की मौत, कई घायल

11बीएचयू-10-मृतक का शव.भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ फोरलेन स्थित श्यामबाड़ी होटल के समीप शनिवार के अहले सुबह भुरकुंडा बोनर धौड़ा शीतला मंदिर निवासी सहदेव लाल (50) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों में अजय लाल, उषा देवी, नरेश गोस्वामी, विष्णु लाल आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:04 PM

11बीएचयू-10-मृतक का शव.भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ फोरलेन स्थित श्यामबाड़ी होटल के समीप शनिवार के अहले सुबह भुरकुंडा बोनर धौड़ा शीतला मंदिर निवासी सहदेव लाल (50) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों में अजय लाल, उषा देवी, नरेश गोस्वामी, विष्णु लाल आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, ऑटो (जेएच-02एइ-3945) पर सवार होकर सभी लोग बरकाकाना से भुरकुंडा लौट रहे थे. इस दौरान श्यामबाड़ी के समीप एक खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ऑटो पलट गया. सभी घायलों को सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा पहुंचाया गया. जहां सहदेव लाल को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इधर, सहदेव की मौत पर मुखिया प्रमीला दुबे, लखेंद्र राय, अनवर, जगतार सिंह, प्रकाश नायक, कृष्णा चौरसिया, कोमा लाल, अमित राम, अमर राम, मनोज राज, अधिवक्ता शिवनाथ राणा आदि ने शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version