11बीएचयू-5-बैठक में उपस्थित ठेकेदार.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के ठेकेदारों की बैठक कोल फिल्ड कांट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले सयाल के कैंटीन घर में ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन नकुल प्रजापति ने किया. बैठक में तय किया गया कि इ-टेंडरिंग के खिलाफ अरगड्डा व बरका-सयाल क्षेत्र के झारखंड लोकल ठेकेदार संघ व कोल फिल्ड कांट्रैक्टर एसोसिएशन संयुक्त रूप से 24 जुलाई को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के समक्ष धरना देगा. धरना से संबंधित सूचना व जन संपर्क के लिए दोनों क्षेत्र के संवेदक एक-दूसरे से मिल कर सहयोग लेंगे. कहा गया कि इ-टेंडरिंग क्षेत्र के छोटे-छोटे ठेकेदारों को बेरोजगार करने की साजिश है. प्रबंधन इ-टेंडरिंग की राशि को दो लाख से बढ़ा कर पांच लाख करंे. बैठक में कहा गया कि सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर प्रबंधन के साथ असहयोग की नीति अपनायी जायेगी. बैठक में विनय सिंह, सत्येंद्र सिंह, महावीर साव, अखिलेश प्रसाद, शंकर सिंह, सुधीर शर्मा, कुमार अरविंद सिंह, एचआर रवि, डीपी सिंह, बजरंगी साव, सुनील सिंह, अशोक सिन्हा, अजय सिंह, रामाधार सिंह, जयबंधु सिंह, जयनारायण बेदिया, संजय कुमार, मिथिलेश राय, शैलेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, संदीप कुमार, श्याम प्रसाद, अवधेश सिंह, लालमोहन तिवारी, सुनील कुमार मेहता, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे.
ठेकेदार एसोसिएशन का धरना 24 को
11बीएचयू-5-बैठक में उपस्थित ठेकेदार.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के ठेकेदारों की बैठक कोल फिल्ड कांट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले सयाल के कैंटीन घर में ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन नकुल प्रजापति ने किया. बैठक में तय किया गया कि इ-टेंडरिंग के खिलाफ अरगड्डा व बरका-सयाल क्षेत्र के झारखंड लोकल ठेकेदार संघ व कोल फिल्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement