े ददई दुबे की रिहाई की मांग

कुजू.झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह इंटक नेता चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियों ने रविवार को डटमा मोड़ पुराना जीएम ऑफिस के पास बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री पप्पू ओझा उर्फ कुमार ओझा ने की. बैठक में ददई दुबे की गिरफ्तारी को सोची -समझी साजिश के तहत फंसाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

कुजू.झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह इंटक नेता चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियों ने रविवार को डटमा मोड़ पुराना जीएम ऑफिस के पास बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री पप्पू ओझा उर्फ कुमार ओझा ने की. बैठक में ददई दुबे की गिरफ्तारी को सोची -समझी साजिश के तहत फंसाने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि ददई दुबे जुझारू नेता हैं. उनकी गिरफ्तारी राज्य सरकार के इशारे पर झूठे आरोप लगा कर की गयी है. पिछले चुनाव में ददई दुबे अपने पुत्र को वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मैदान में उतारा था. प्रतिशोध की भावना से उन्हें फंसा कर उनका राजनीतिक कैरियर खत्म करने की योजना बनायी गयी है. बैठक में चंद्रशेखर दुबे को ससम्मान रिहा करने की मांग की गयी. बैठक में मो अताउल्ला, आकाश ओझा, गायत्री ओझा, जयकुमार ओझा, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version