फोटो – 12 घाटो – 2 इसी मोटर पंप से चारों ने केबुल की चोरी की. घाटोटांड़.सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के इएनडम सेक्शन में रखे एक -एक हजार के मोटर पंप से चोरों ने शनिवार की रात केबुल की चोरी कर ली. इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि इएनडम सेक्शन में रात्रि पाली में कोई सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी नहीं थी. इसके कारण चोर मोटर पंप से केबुल काट कर ले जाने में सफल रहे. रविवार की सुबह अधिकारियों ने इएनडम सेक्शन में चोरी की सूचना दी. वहीं, वर्क शॉप के पे लोडर सेक्शन से शनिवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर काम कर रहे ब्रेक डाउन पे लोडर से कीमती सामान की चोरी कर ली. वहीं, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को जानकारी नहीं मिली. सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि वर्क शॉप में ड्यूटी पर रात्रि पाली में दो सीसीएल सुरक्षाकर्मी मदन व झबू सिंह को लगाया गया था. दोनों ने चोरी की जानकारी नहीं दी. दोनों सुबह अपने घर चले गये. सुरक्षा विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
मोटर पंप से केबुल की चोरी
फोटो – 12 घाटो – 2 इसी मोटर पंप से चारों ने केबुल की चोरी की. घाटोटांड़.सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के इएनडम सेक्शन में रखे एक -एक हजार के मोटर पंप से चोरों ने शनिवार की रात केबुल की चोरी कर ली. इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि इएनडम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है