इंटरनेट फेल होने से खड़े हैं ट्रक व हाइवा

गाडि़यों के कागजात नहीं बन रहे हैं फोटो फाइल संख्या 12 कुजू ए : कोयला लदे वाहनों की लगी कतार कुजू.सीसीएल तोपा परियोजना से हाइवा के माध्यम से चासनाला के लिए होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल की गाडि़यां शनिवार की शाम सात बजे से कोलियरी में खड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

गाडि़यों के कागजात नहीं बन रहे हैं फोटो फाइल संख्या 12 कुजू ए : कोयला लदे वाहनों की लगी कतार कुजू.सीसीएल तोपा परियोजना से हाइवा के माध्यम से चासनाला के लिए होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल की गाडि़यां शनिवार की शाम सात बजे से कोलियरी में खड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेट फेल होने के कारण ट्रकों व हाइवा के कागजात नहीं बन रहे हैं. सेल व कांटा घर से मिली जानकारी के अनुसार, सेल की 20 ट्रकें व चासनाला जानेवाले 50 कोयला लदे हाइवा खड़े हैं. कागजात नहीं बनने के कारण खास कर चालकों व उप चालकों को काफी परेशानी हो रही है. चालकों का कहना है कि ट्रांसपोर्टिंग के दौरान खर्च के नाम पर जो राशि मिली थी, वह खत्म हो चुकी है. पैसे के अभाव में भूखे रहना पड़ रहा है. इस संबंध में परियोजना प्रबंधन ने कहा कि इंटरनेट फेल होने के कारण परेशानी हो रही है. समाचार लिखे जाने तक इंटरनेट फेल था.

Next Article

Exit mobile version