सुगिया में वस्त्रों का वितरण
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू बी: वस्त्र प्रदान करते उपमुखिया कुजू.सोना -सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत आरती महिला समिति जन वितरण प्रणाली की दुकान में रविवार को वस्त्रों का वितरण किया गया. मौके पर करमा दक्षिणी पंचायत के उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा ने अंत्योदय व लाल कार्डधारियों के बीच वस्त्र प्रदान किया. इस अवसर पर […]
फोटो फाइल संख्या 12 कुजू बी: वस्त्र प्रदान करते उपमुखिया कुजू.सोना -सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत आरती महिला समिति जन वितरण प्रणाली की दुकान में रविवार को वस्त्रों का वितरण किया गया. मौके पर करमा दक्षिणी पंचायत के उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा ने अंत्योदय व लाल कार्डधारियों के बीच वस्त्र प्रदान किया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य सुरेश मुंडा, बीरबल प्रसाद, अमरलाल महतो, गोवर्द्धन महतो, समिति के रीना देवी, फुलेश्वर देवी, रामपति देवी आदि उपस्थित थे.