अमन व शांति की दुआ मांगी गयी
हुआग में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन फोटो 12गिद्दी3-इफ्तार पार्टी में शामिल बीडीओ व रोजेदार गिद्दी/बलसगरा. हुआग के मुखिया हाजी शमसुल हक ने अर्क इंटरनेशनल स्कूल, हुआग के प्रांगण में शनिवार शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. मौके पर बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारगी बढ़ती है. समाज के […]
हुआग में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन फोटो 12गिद्दी3-इफ्तार पार्टी में शामिल बीडीओ व रोजेदार गिद्दी/बलसगरा. हुआग के मुखिया हाजी शमसुल हक ने अर्क इंटरनेशनल स्कूल, हुआग के प्रांगण में शनिवार शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. मौके पर बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारगी बढ़ती है. समाज के सभी वर्गों की आपसी एकता से ही देश आगे बढ़ सकता है. रोजदारों को हुआग के इमाम ने नमाज अदा करायी. रोजदारों ने अमन व शांति के लिए दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में स्कूल के निदेशक डॉ तनवीर, उपप्रमुख अमरूल हुसैन, मो इम्तियाज अंसारी, लखनलाल महतो, प्रीतलाल महतो, तूफानी राम, रकीब अंसारी, तारा महतो, शिवजी बेसरा, अरुण लाल, मो अताउल्लाह, मंगलदेव महतो, यूनुस परवेज, इलियास मियां, मौलाना मनान, मो असलम, गुलाम मुस्तफा आदि शामिल थे.