छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देगा आरसीसी

फोटो 12गिद्दी1-उदघाटन करते आरसीसी के अध्यक्षगिद्दी(हजारीबाग): रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी क्लब में छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देगा. इसका उदघाटन रविवार को आरसीसी के अध्यक्ष सोलेन मोदी ने किया. मौके पर आरसीसी के अध्यक्ष श्री मोदी ने कहा कि रोटरी क्लब की सकारात्मक पहल से भारत अब पोलियो मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

फोटो 12गिद्दी1-उदघाटन करते आरसीसी के अध्यक्षगिद्दी(हजारीबाग): रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी क्लब में छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देगा. इसका उदघाटन रविवार को आरसीसी के अध्यक्ष सोलेन मोदी ने किया. मौके पर आरसीसी के अध्यक्ष श्री मोदी ने कहा कि रोटरी क्लब की सकारात्मक पहल से भारत अब पोलियो मुक्त देश बन गया है. रोटरी ने अब देश के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि लिटरेसी मिशन के माध्यम से इंटर व स्नातक के छात्रों को सोमवार से शनिवार तक तथा रविवार को तीसरी से 10वीं कक्षा के छात्रों को दो घंटे शिक्षा दी जायेगी. आरसीसी के सदस्य शिक्षक उदयशंकर, नदीम खान व जीतेंद्र सिंह, रिंकू सिन्हा छात्रों को पढ़ायेंगे. आरसीसी के सदस्यों ने कहा कि इस इलाके में इस मिशन के तहत छात्रों को शिक्षा देने के लिए कई अन्य तरह की योजना बनायी जा रही है. मौके पर आरसीसी के सचिव अशोक शर्मा, अशोक लाल, रवींद्र सिंह, गौरी सिन्हा, बैजनाथ कोयरी, संजय राम आदि उपस्थित थे.