रसोइया- संयोजिका संघ का धरना 14 को
फोटो फाइल 12पीटीआर-ए में बैठक में शामिल लोगपतरातू.प्रखंड के जयनगर मध्य विद्यालय में रविवार को विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरना व इसके बाद 30 सूत्री मांग पत्र बीडीओ व बीइइओ को सौंपा जायेगा. अध्यक्षता रामदयाल बेदिया ने की. संचालन […]
फोटो फाइल 12पीटीआर-ए में बैठक में शामिल लोगपतरातू.प्रखंड के जयनगर मध्य विद्यालय में रविवार को विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरना व इसके बाद 30 सूत्री मांग पत्र बीडीओ व बीइइओ को सौंपा जायेगा. अध्यक्षता रामदयाल बेदिया ने की. संचालन अवधेश सिंह ने किया. मौके पर प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इमामुल अंसारी, गीता देवी, राज कुमार पांडेय, रफीक अंसारी, रामू भुइयां, कुंवर सिंह, मनीर अंसारी, मो तसलीम, जुबेदा खातून, राजकुमारी देवी, रबिता देवी, सीता देवी, मदिमा देवी, देवंती देवी, करमी देवी, शोभा देवी, उर्मिला देवी, केशो देवी, शकीना बानो, रीता देवी, शकंुतला देवी, मंगरी देवी, खातून निशा, राजकुमारी देवी, फुलासो देवी, पारो देवी आदि उपस्थित थे.