बी डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन 20 से

नयानगर(बरकाकाना). रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ की बैठक रविवार को सीसीएल अतिथि गृह में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की. संचालन महासचिव मुस्तफा आजाद ने किया. बैठक में ए व बी डिवीजन फुटबॉल लीग के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि 20 जुलाई से बरकाकाना, पतरातू व कुजू में बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 9:05 PM

नयानगर(बरकाकाना). रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ की बैठक रविवार को सीसीएल अतिथि गृह में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की. संचालन महासचिव मुस्तफा आजाद ने किया. बैठक में ए व बी डिवीजन फुटबॉल लीग के आयोजन पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि 20 जुलाई से बरकाकाना, पतरातू व कुजू में बी डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. पतरातू में शशि गुप्ता, नीरज राम, बरकाकाना में सिद्घनाथ राम, निर्मल प्रसाद, केके सिंह, शिव हरि, कुजू में सुरेश टुडू, नरेश हेंब्रम व जाफर खान को कन्वेनर बनाया गया. इसके अलावा सेलेक्टर टीम का भी गठन किया गया. इसमें संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव मुस्तफा आजाद, मोती सिंह, गोपाल राम, सिद्घनाथ राम, मो सलीम, चंद्रिका चौधरी व बाल किशुन महतो को शामिल किया गया. रेफरी बोर्ड में मुस्तफा आजाद, सिद्घनाथ राम व पीआर विश्वास शामिल किये गये. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, उपाध्यक्ष मोती सिंह, सिद्घनाथ राम, सह सचिव मो आजाद, चंद्रिका चौधरी, एसएन आचार्य, गोपाल राम, मो सलीम, पीआर विश्वास, निर्मल प्रसाद, अजय डिसिल्वा, जतरू बेसरा, अमित हांसदा, सुरेश टुडू, गंगेश्वर महतो, एसके दास, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version