मोबाइल चोरी करते तीन पकड़ाये
पतरातू. पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी के तीन युवकों को घाटशिला में मोबाइल चोरी करते पुलिस ने पकड़ा है. इनमें स्टीम कॉलोनी निवासी राहुल कुमार( पिता- स्व शिवा), कृष्णा पासी (पिता- राजू) व मुडला (पिता- रघु पासी) शामिल है. एसआइ मो सलीमुददीन ने बताया कि पकड़े गये युवकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद […]
पतरातू. पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी के तीन युवकों को घाटशिला में मोबाइल चोरी करते पुलिस ने पकड़ा है. इनमें स्टीम कॉलोनी निवासी राहुल कुमार( पिता- स्व शिवा), कृष्णा पासी (पिता- राजू) व मुडला (पिता- रघु पासी) शामिल है. एसआइ मो सलीमुददीन ने बताया कि पकड़े गये युवकों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.