अरे बेइमान गुइया अलबम की शूटिंग
रजरप्पा. धवैया, कंडेर व महुआटांड़ में रविवार को नागपुरी अलबम अरे बेईमान गुइया की शूटिंग की गयी. इस दौरान गांव में हो रहे शूटिंग को देखने के लिए आस-पास के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शूटिंग का आनंद लिये. कोरियोग्राफर करण करमाली ने बताया कि यह अलबम बाजार में शीघ्र आयेगा, जो लोगों को […]
रजरप्पा. धवैया, कंडेर व महुआटांड़ में रविवार को नागपुरी अलबम अरे बेईमान गुइया की शूटिंग की गयी. इस दौरान गांव में हो रहे शूटिंग को देखने के लिए आस-पास के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शूटिंग का आनंद लिये. कोरियोग्राफर करण करमाली ने बताया कि यह अलबम बाजार में शीघ्र आयेगा, जो लोगों को बेहद पसंद आयेगी. इस एलबम में आदित्य राज, दिनेश देवा, पायल, मोनिका, संदीप, राजेश राज कलाकार के अलावा कैमरामैन झमन महतो हैं.