टेंपो से गिर कर घायल, अस्पताल में मौत
रामगढ़/ कुजू. ओल्ड एनएन-33 प्रेम लाइन होटल बोंगावार(भरेचनगर) के समीप रविवार को टेंपो से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट लग गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भरेचनगर निवासी फुलचंद महतो (40 वर्ष पिता […]
रामगढ़/ कुजू. ओल्ड एनएन-33 प्रेम लाइन होटल बोंगावार(भरेचनगर) के समीप रविवार को टेंपो से उतरने के क्रम में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट लग गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भरेचनगर निवासी फुलचंद महतो (40 वर्ष पिता स्व. भोला महतो) के रूप में की गयी है. फुलचंद टेंपो (जेएच02एसी-8744) से कुजू जा रहा था. प्रेम लाइन होटल के नजदीक फुलचंद टेंपो से उतरने लगा. इसी क्रम में वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और उसे चोट लग गयी. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. रामगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.