राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़. पतरातू के राजस्व कर्मचारी रविभूषण ठाकुर पर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पतरातू के अंचल निरीक्षक शिबू उरांव ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन में रामगढ़ स्थित आवास पर अंचलाधिकारी व अंचल का नकली स्टांप समेत कई फरजी कागजात मिलने की बात लिखी गयी […]
रामगढ़. पतरातू के राजस्व कर्मचारी रविभूषण ठाकुर पर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पतरातू के अंचल निरीक्षक शिबू उरांव ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन में रामगढ़ स्थित आवास पर अंचलाधिकारी व अंचल का नकली स्टांप समेत कई फरजी कागजात मिलने की बात लिखी गयी थी. आवेदन में कर्मचारी हल्का नंबर आठ व नौ द्वारा सरकारी कागजात व अंचल अधिकारी के मुहर के दुरुपयोग करने को गैर कानूनी ठहराते हुए रवि भूषण ठाकुर पर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया गया था. अंचल निरीक्षक शिबू उरांव के आवेदन पर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 249/15 दिनांक 11.07.2015 में धारा 409 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया.