..चितरपुर में पांच दिनों से पेयजलापूति ठप

फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी खुद प्यासा है जलमीनार चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले पांच दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. जिस कारण लोग जहां – तहां से पानी लाने को विवश हो रहे है. जिससे लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी खुद प्यासा है जलमीनार चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले पांच दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ी हुई है. जिस कारण लोग जहां – तहां से पानी लाने को विवश हो रहे है. जिससे लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बताया जाता है कि भैरवी नदी से पानी को चितरपुर जलमीनार पहुंचाया जाता है. इसके बाद यहां से चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों के अलावे मायल, मारंगमरचा, सोंढ़, सांडी सहित कई गांवों में पानी की सप्लाई की जाती है. मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि हमेशा यहां मशीन में गड़बड़ी होती है. फलस्वरूप लोगों को एक माह में मुश्किल से 12 -15 पानी मिलता है. जबकि लोग नियमित रुप से पानी की बिल प्रति माह 62 रुपया का भुगतान करने को विवश है. ग्रामीणों का कहना है कि पीएचइडी विभाग के कोई भी अधिकारी यहां नहीं रहते है. मजदूरों के भरोसे पेयजलापूर्ति की जाती है. जिससे ग्रामीणों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version