छात्र युवाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी

नयानगर(बरकाकाना). देश में मोदी सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के नाम पर निजी व विदेशी शिक्षण संस्थाओं को ज्यादा अवसर दे रही है़ पूरे देश के विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है. यह नियम शिक्षा विरोधी है़ इस नीति में अब कॉलेजों में प्रतिवर्ष नामांकन के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

नयानगर(बरकाकाना). देश में मोदी सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के नाम पर निजी व विदेशी शिक्षण संस्थाओं को ज्यादा अवसर दे रही है़ पूरे देश के विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जा रहा है. यह नियम शिक्षा विरोधी है़ इस नीति में अब कॉलेजों में प्रतिवर्ष नामांकन के नाम पर मोटी रकम वसूली जायेगी. यह सरासर गलत है. उक्त बातें एआइएसए दिल्ली विश्वविद्यालय के नेता राजरानी ने सेमिनार के दौरान कही़ इनौस के तत्वावधान में पोचरा स्थित मनकुंवर भवन में एक दिवसीय वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और छात्र युवाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता एआइएसए दिल्ली विवि नेता राजरानी ने की. संचालन अमल कुमार ने किया़ अपने संबोधन में झारखंड प्रदेश एआइएसए नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि 90 के दशक में जो भूमंडलीकरण व उदारीकरण की नीति चली वह आज भी चल रही है़ पूरे देश में निजीकरण का दौर अबतक जारी है़ जिसके तहत शिक्षा का बड़े पैमाने पर व्यवसायीकरण व भगवाकरण किया जा रहा है़ इसके खिलाफ छात्र नौजवानों को लड़ने की जरूरत है़ मौके पर एआइएसए नेता मुख्तार, भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, हीरा गोप, सुरपति देवी, सुरेन बेदिया, राजेंद्र राम, पवन गोप, जन्मेजय तिवारी, शैलेंद्र बेदिया, ममता कुमारी, सुमन समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version