पत्रकार के पिता का निधन, शोक की लहर

भुरकुंडा. प्रभात खबर के पत्रकार सयाल निवासी जावेद खान के पिता नईम खान (80) का निधन सोमवार की सुबह उनके सयाल स्थित आवास पर हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया गया कि मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सयाल स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. निधन की खबर पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

भुरकुंडा. प्रभात खबर के पत्रकार सयाल निवासी जावेद खान के पिता नईम खान (80) का निधन सोमवार की सुबह उनके सयाल स्थित आवास पर हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया गया कि मंगलवार को सुबह 10.30 बजे सयाल स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. निधन की खबर पाकर विधायक निर्मला देवी, जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, दिलीप यादव, विंध्याचल बेदिया, वीएसपी सिन्हा, सैयद विलायतुल्लाह, जेएन गुप्ता, पीडी सिंह, गोपाल यादव, सत्येंद्र सिंह, जेपीएन सिन्हा, राम बिलास यादव, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, धनंजय सिंह, सतीश मिश्रा, जितेंद्र कुमार, एनपी सिंह, वीरेंद्र पासवान समेत कई लोगों ने आवास पहुंच कर गहरा शोक जताया. इधर, भुरकुंडा कोयलांचल, पतरातू, गिद्दी, बरकाकाना क्षेत्र के पत्रकारों समेत राजनीतिक दल व ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी गहरा शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version