बच्चों के बीच पोशाक का वितरण

फोटो फाइल संख्या 13 कुजू : पोशाक वितरण करते अतिथि कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय, दूधमटिया तोपा व नव प्राथमिक विद्यालय, जतराटांड़ करमा में सोमवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. दूधमटिया में मुख्य रूप से उपस्थित तोपा पंचायत के मुखिया महादेव रविदास व उपमुखिया अनिल गुप्ता उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने वर्ग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

फोटो फाइल संख्या 13 कुजू : पोशाक वितरण करते अतिथि कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय, दूधमटिया तोपा व नव प्राथमिक विद्यालय, जतराटांड़ करमा में सोमवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. दूधमटिया में मुख्य रूप से उपस्थित तोपा पंचायत के मुखिया महादेव रविदास व उपमुखिया अनिल गुप्ता उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने वर्ग एक से पांच तक के 61 छात्र -छात्राओं के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया. जतराटांड़ करमा में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार व ग्राशिस अध्यक्ष धनेेश्वर महतो ने विद्यालय के 58 बच्चों के बीच दो-दो सेट वस्त्रों का वितरण किया. मौके पर दूधमटिया में शिक्षक परमेश्वर करमाली, सेवामति मुर्मू सहित मंगू मांझी, तालेश्वर मांझी, छोटन करमाली, नरेश करमाली, शक्ति मांझी, बबीता देवी, अघनी देवी, ननकी देवी, अनिल करमाली, प्रदीप करमाली, राजू करमाली के अलावा जतराटांड़ में सचिव सुनीता कुमारी, राजेंद्र मुंडा, मदन मुंडा, सिकंदर मुंडा, मोहरलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version