अमन व शांति की दुआ मांगी

गिद्दी में इफ्तार पार्टी का आयोजन फोटो 13गिद्दी1-इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार गिद्दी(हजारीबाग). मदरसा गुलसने तैयाबा नौजवान कमेटी, गिद्दी के तत्वावधान में गिद्दी जामा मसजिद के प्रांगण में रविवार शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रोजदारों को गिद्दी के इमाम मौलाना मुजाहिद हुसैन ने नमाज अदा करायी. रोजदारों ने अमन व तरक्की की दुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

गिद्दी में इफ्तार पार्टी का आयोजन फोटो 13गिद्दी1-इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार गिद्दी(हजारीबाग). मदरसा गुलसने तैयाबा नौजवान कमेटी, गिद्दी के तत्वावधान में गिद्दी जामा मसजिद के प्रांगण में रविवार शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. रोजदारों को गिद्दी के इमाम मौलाना मुजाहिद हुसैन ने नमाज अदा करायी. रोजदारों ने अमन व तरक्की की दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में मो यूसुफ, मौलवी रउफ, मो शौकत, मो जलील, मो असलम, मो महफूज आलम, अली इमाम, अब्दुल रज्जाक आदि शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रौनक अली, नान्हू, नौशाद आलम उर्फ बबन, मो सुभान, साबिर, आदिल, रूबा, इकबाल, मेराज, इसरार आलम, गुलजार, शेरू, मो अलीम, राजा आदि का मुख्य योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version