फ्लैग-अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी के साथ डीसी की बैठक, कहा सरकारी कागजात को सरकारी कार्यालय में रखें फोटो फाइल 13आर-सी- बैठक में उपायुक्त, सीओ व कर्मचारी.रामगढ़. छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में सोमवार को जिले भर के सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में उपायुक्त ने सभी राजस्व कर्मचारियों समेत अन्य अधिकारियों को गलत कार्य नहीं करने का निर्देश दिया. अगर अपने तहसील क्षेत्र में तहसील कार्यालय नहीं हो या किसी तरह की परेशानी हो, तो अपने सरकारी कागजात को अंचल कार्यालय में रखंे. अंचल कार्यालय में अगर परेशानी होती है, तो अपने सरकारी दस्तावेज को अनुमंडल कार्यालय में भी रख सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि अगर गलत कार्यों की शिकायत उन्हें मिलेगी, तो वे उन पर कार्रवाई करेंगे. बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों समेत अन्य कर्मचारियों से सभी अंचलों से एक -एक हजार एकड़ जमीन की संदेहास्पद जमाबंदी को तत्काल रद्द कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने को कहा. बैठक में एसी जगत नारायण प्रसाद, एसडीओ केके राजहंस आदि मौजूद थे.राजस्व कर्मचारी रवि भूषण ठाकुर को किया गया निलंबित : पतरातू अंचल के राजस्व कर्मचारी रविभूषण ठाकुर को उपायुक्त ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि रविभूषण ठाकुर के मामले में जांच के बाद हुई प्राथमिकी के बाद सरकारी नियमानुसार निलंबित कर दिया गया है.
लीड) शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
फ्लैग-अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी के साथ डीसी की बैठक, कहा सरकारी कागजात को सरकारी कार्यालय में रखें फोटो फाइल 13आर-सी- बैठक में उपायुक्त, सीओ व कर्मचारी.रामगढ़. छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में सोमवार को जिले भर के सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement