टोकीसूद बालू घाट की हुई नीलामी

तीन करोड़ 58 लाख 25 हजार की लगी बोली फोटो फाइल 13आर-डी-उपायुक्त व नीलामी में भाग लेते लोग. रामगढ़. रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू अंचल की टोकीसूद पंचायत के महुआ टोली बालू घाट की नीलामी सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. अगृति इंटरप्राइजेज के प्रवीण कुमार ने सबसे ऊंची बोली लगा कर बालू घाट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

तीन करोड़ 58 लाख 25 हजार की लगी बोली फोटो फाइल 13आर-डी-उपायुक्त व नीलामी में भाग लेते लोग. रामगढ़. रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू अंचल की टोकीसूद पंचायत के महुआ टोली बालू घाट की नीलामी सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. अगृति इंटरप्राइजेज के प्रवीण कुमार ने सबसे ऊंची बोली लगा कर बालू घाट से रॉयल्टी वसूलने का अधिकार हासिल किया. प्रवीण कुमार ने तीन करोड़ 58 लाख 25 हजार रुपये की सबसे ऊंची बोली लगायी. इस घाट की सरकारी न्यूनतम बोली 33-34 लाख के करीब थी. नीलामी भारी सुरक्षा -व्यवस्था के बीच देर रात तक चली. मौके पर उपायुक्त ए दोड्डे, एसी जगत नारायण प्रसाद, एसडीओ केके राजहंस, जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक व सहायक खनन पदाधिकारी प्रेमनाथ प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version