..पूजा को किया गया सम्मानित
13बीएचयू-4-पूजा को सम्मानित करते मुखिया व अन्य.भुरकुंडा. विभावि में स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली छात्रा पूजा कुमारी को पंचायत के मुखिया राकेश दास ने सोमवार को आर्थिक सहयोग व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पूजा ने पूरे कोयलांचल का मान बढ़ाया है. पूजा की पढ़ाई […]
13बीएचयू-4-पूजा को सम्मानित करते मुखिया व अन्य.भुरकुंडा. विभावि में स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा में यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली छात्रा पूजा कुमारी को पंचायत के मुखिया राकेश दास ने सोमवार को आर्थिक सहयोग व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पूजा ने पूरे कोयलांचल का मान बढ़ाया है. पूजा की पढ़ाई में हर संभव सहयोग की जायेगी. मौके पर मनोज चौधरी, काजू, मो इब्राहिम, मो मंजूर, रंजीत कुमार, संतोष गुरू, किशुन आदि उपस्थित थे.