मानदेय को लेकर अनशन का निर्णय

पारा शिक्षक संघ की बैठक गोला. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को गोला में हुई. इसकी अध्यक्षता भागवत तिवारी ने की. बैठक में पारा शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया. कहा गया कि मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:05 PM

पारा शिक्षक संघ की बैठक गोला. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को गोला में हुई. इसकी अध्यक्षता भागवत तिवारी ने की. बैठक में पारा शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया. कहा गया कि मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होते हंै. बावजूद विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. अगर एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो प्रखंड मुख्यालय में पारा शिक्षक संघ के बैनर तले अनशन किया जायेगा. उधर, बैठक में पारा शिक्षक राजाराम महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में पारा शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी विचार – विमर्श किया गया. मौके पर बिंदेश्वर महतो, नारायण महतो, संजय पोद्दार, सुनीता कुमारी, पूनम देवी, देवेंद्र महतो, प्रकाश ठाकुर, जयप्रकाश यादव, राजेंद्र बेदिया, डोमन महतो, मनीलाल महतो, मेहीलाल हांसदा, हरिकृष्ण मुंडा, सुखदेव महतो, संजय महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version