85बच्चों के बीच पोशाक का वितरण

फोटो फाइल संख्या 14 कुजू बी : पोशाक का वितरण करते अतिथि कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय तोपा ऊपरटोला में मंगलवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पंचायत के मुखिया महादेव रविदास ने 85 छात्र छात्राओं के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया. मौके पर ग्राशिस अध्यक्ष रजी अहमद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष महताब अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:06 PM

फोटो फाइल संख्या 14 कुजू बी : पोशाक का वितरण करते अतिथि कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय तोपा ऊपरटोला में मंगलवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पंचायत के मुखिया महादेव रविदास ने 85 छात्र छात्राओं के बीच दो-दो सेट पोशाक का वितरण किया. मौके पर ग्राशिस अध्यक्ष रजी अहमद, प्रबंधन समिति अध्यक्ष महताब अंसारी, शिक्षक अजीम आरा, वार्ड सदस्य राजेश मांझी, मो अंसारी, मंजूर अंसारी, सरफराज अहमद, एस हक, एस खातून आदि मौजूद थे. वहीं, नव प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला, चिटहैया में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर राम ने विद्यालय के 60 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर विद्यालय सचिव गुडि़या कुमारी, जालेश्वर कुमार रवि, संतोष कुमार सुमन, तिलेश्वर राम, जितेंद्र राम, रामकुमार राम, शीला देवी, मीना देवी आदि उपस्थित थे.