दुलमी बीडीओ ने प्रभार लिया

फोटो फाइल 14आर-सी-प्रभार ग्रहण करते मो असलम.रामगढ़. दुलमी प्रखंड के नये बीडीओ के रूप में मो असलम ने मंगलवार को प्रभार लिया. वर्तमान में रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो दुलमी बीडीओ के प्रभार में थे. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ पवन कुमार महतो ने मो असलम को दुलमी का प्रभार दे दिया. इससे पूर्व दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:06 PM

फोटो फाइल 14आर-सी-प्रभार ग्रहण करते मो असलम.रामगढ़. दुलमी प्रखंड के नये बीडीओ के रूप में मो असलम ने मंगलवार को प्रभार लिया. वर्तमान में रामगढ़ बीडीओ पवन कुमार महतो दुलमी बीडीओ के प्रभार में थे. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ पवन कुमार महतो ने मो असलम को दुलमी का प्रभार दे दिया. इससे पूर्व दोनों पदाधिकारियों का कागजी औपचारिकता पूरी की गयी. मौके पर नये बीडीओ मो असलम ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर एमओ उदय शंकर, प्रधान सहायक प्रभु साह आदि मौजूद थे.