लीड) सेवानिवृत्त शिक्षक से एक लाख की छिनतई
गोला चौकड़बेड़ा के रहनेवाले हैं सेवानिवृत्त शिक्षक एसबीआइ मुख्य शाखा से एक लाख की राशि निकाली थी जैन मंदिर के पास उचक्कों ने छीन लिये बैगपुलिस कर रही है मामले की जांच रामगढ़. गोला चौकड़बेड़ा के रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक हरि राम बेदिया से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने शहर के जैन मंदिर के समीप […]
गोला चौकड़बेड़ा के रहनेवाले हैं सेवानिवृत्त शिक्षक एसबीआइ मुख्य शाखा से एक लाख की राशि निकाली थी जैन मंदिर के पास उचक्कों ने छीन लिये बैगपुलिस कर रही है मामले की जांच रामगढ़. गोला चौकड़बेड़ा के रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक हरि राम बेदिया से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने शहर के जैन मंदिर के समीप एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. इस संबंध में हरि राम बेदिया ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने एसबीआइ मुख्य शाखा से मंगलवार को एक लाख की राशि निकाली. राशि को एक काले हैंड बैग में डाल कर पैदल सुभाष चौक की ओर जा रहे थे. जैन मंदिर के समीप पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक बैग को लेकर भाग गये. बैग का बेल्ट उनके हाथ में ही रह गया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार ने भुक्तभोगी को लेकर जैन मंदिर घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी ने हुलिया व मोटरसाइकिल के संबंध में थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे पुलिस को सूचना दी. हालांकि पुलिस को कुछ विशेष सफलता नहीं मिली. गौरतलब हो कि एसबीआइ मुख्य शाखा से राशि निकासी के बाद अब तक कई छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. ज्यादातर में बैंक से सुभाष चौक के बीच छिनतई की घटना हुई है. बीते माह भरेचनगर के सेवानिवृत्तकर्मी से 90 हजार की छिनतई की गयी थी. बैंक से राशि निकाल कर बाहर आने पर छिनतई की घटना को अंजाम देनेवाला एक गिरोह सक्रिय है.