सेवई व कपड़ों से गुलजार हुआ बाजार
फोटो फाइल : 14 चितरपुर सी सेवई की खरीदारी करते लोगचितरपुर/गोला.ईद का त्योहार 18 जुलाई को देश भर में मनाया जायेगा. पर्व को लेकर रजरप्पा, गोला, दुलमी व चितरपुर क्षेत्र में लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, लोग दुकानों में नये -नये कपड़े आदि खरीद रहे हैं. वहीं, विभिन्न प्रकार की […]
फोटो फाइल : 14 चितरपुर सी सेवई की खरीदारी करते लोगचितरपुर/गोला.ईद का त्योहार 18 जुलाई को देश भर में मनाया जायेगा. पर्व को लेकर रजरप्पा, गोला, दुलमी व चितरपुर क्षेत्र में लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, लोग दुकानों में नये -नये कपड़े आदि खरीद रहे हैं. वहीं, विभिन्न प्रकार की सेवइयां भी खरीद रहे हैं. इससे बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चितरपुर व गोला क्षेत्र की दुकानों में देर रात तक लोगों द्वारा खरीदारी की जा रही है. उधर, चितरपुर के जामा मसजिद के समीप मेला लगा है. यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है.