केसीसी ऋण का शीघ्र भुगतान करें
केसीसी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर फोटो 14गिद्दी3-शिविर में उपस्थित बीडीओ व अन्यगिद्दी (हजारीबाग). किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि वर्ष 2015-16 में डाड़ी प्रखंड के लगभग 537 किसानों को विभिन्न बैंकों से किसान क्रेडिट […]
केसीसी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर फोटो 14गिद्दी3-शिविर में उपस्थित बीडीओ व अन्यगिद्दी (हजारीबाग). किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि वर्ष 2015-16 में डाड़ी प्रखंड के लगभग 537 किसानों को विभिन्न बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग 250 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाया गया है, जबकि 100 किसानों को केसीसी दिलाने की प्रक्रिया चल रही है. प्रभारी कृषि पदाधिकारी खालिद अजीम ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर झारखंड सरकार गंभीर है. वित्तीय वर्ष में इसे लेकर जो हमें लक्ष्य दिया गया है, उसे हरहाल में पूरा करना है. बैंक ऑफ इंडिया, गिद्दी शाखा के मैनेजर संजीव कुमार ने कहा कि बैंक से कई किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है, लेकिन किसान लोन चुका नहीं रहे हैं. उन्होंने उन किसानों से अविलंब इसका लोन चुकाने की मांग की है. मौके पर बैंक मैनेजर कैलाश मोदी, राजेश कुमार सिंह, बीटीएम राहुल कुमार, किसान मित्र तूफानी राम, भोला महतो, राजेश बेदिया, बालदेव महतो, राजेश्वर महतो, कौशल महतो, कुंदन करमाली, राजकिशुन मांझी, मंजूर अली, मेहीलाल महतो, सकलदेव महतो, सुरेश महतो, नरेश बेदिया, ललिता देवी आदि उपस्थित थे.