कैथोलिक स्कूल में इफ्तार का आयोजन

14बीएचयू-3-इफ्तार में शामिल विद्यार्थी.भदानीनगर. कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य फादर साजू ने कहा कि रमजान का महीना बुराइयों से दूर रहने का संदेश देता है. यह समाज में एकता का संचार करने वाला महीना है. मौके पर फादर लोपेज, फादर सुमन, फादर फ्रांसिस, सिस्टर अनुपम, राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:06 PM

14बीएचयू-3-इफ्तार में शामिल विद्यार्थी.भदानीनगर. कैथोलिक आश्रम स्कूल, भुरकुंडा में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य फादर साजू ने कहा कि रमजान का महीना बुराइयों से दूर रहने का संदेश देता है. यह समाज में एकता का संचार करने वाला महीना है. मौके पर फादर लोपेज, फादर सुमन, फादर फ्रांसिस, सिस्टर अनुपम, राजेश पंडरवानी, सुधीर मिंज, अमृत लाल जॉनसन लकड़ा, जस्टीन बाड़ा, फूलमनी गुडि़या सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version