551 आवेदन पर विचार-विमर्श
जिला वनाधिकार समिति की बैठकसभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करें फोटो फाइल 14आर-ई-बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. जिला वनाधिकारी समिति की बैठक मंगलवार को छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षा उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में जिले भर के सभी अंचलों से 551 वन अधिकार के लिए […]
जिला वनाधिकार समिति की बैठकसभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करें फोटो फाइल 14आर-ई-बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. जिला वनाधिकारी समिति की बैठक मंगलवार को छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षा उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में जिले भर के सभी अंचलों से 551 वन अधिकार के लिए आये आवेदन पर विचार किया गया. इसमें रामगढ़ अंचल से 105, मांडू अंचल से 158, पतरातू से 126 तथा गोला अंचल से 122 आवेदन आये थे. बैठक में उपायुक्त ने सीओ, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने को कहा. इसके बाद ग्राम सभा से सभी आवेदनों को पारित करा कर अनुमंडल वनाधिकार समिति को सौंपने को कहा. बैठक में एसी जगत नारायण प्रसाद, डीएफओ एके सिंह, एसडीओ केके राजहंस, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे आदि मौजूद थे.