330 हेक्टेयर में हो रहा है वनरोपण : डीएफओ
रामगढ़. जिला के 330 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा वनरोपण का कार्य किया जा रहा है. उक्त जानकारी डीएफओ एके सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि चार लाख सताइस हजार पौधरोपण किया जा रहा है. पौधरोपण का 80 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है. वनरोपण रामगढ़, पतरातू, मांडू, कुजू व रामगढ़ प्रक्षेत्र में किया […]
रामगढ़. जिला के 330 हेक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा वनरोपण का कार्य किया जा रहा है. उक्त जानकारी डीएफओ एके सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि चार लाख सताइस हजार पौधरोपण किया जा रहा है. पौधरोपण का 80 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है. वनरोपण रामगढ़, पतरातू, मांडू, कुजू व रामगढ़ प्रक्षेत्र में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में वन विभाग द्वारा 10 चेकडैम बनाये जा चुके हैं.